मुस्लिम धर्म गुरू ने कहा सीएए से मुसलमानों  को खतरा नहीं

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर एक खास समुदाय में फैले भ्रम के बीच शिया धर्म गुरू मौलाना कल्वे जव्वाद ने कहा कि इस कानून से मुसलमानों को कोई खतरा नहीं;

Update: 2019-12-21 13:28 GMT

लखनऊ । नागरिकता संशोधन कानून को लेकर एक खास समुदाय में फैले भ्रम के बीच शिया धर्म गुरू मौलाना कल्वे जव्वाद ने कहा कि इस कानून से मुसलमानों को कोई खतरा नहीं है ।

धर्म गुरू ने आज यहां कहा कि मुसलमानों को किसी के बहकावे में नहीं आना चाहिये। ये कानून नागरिकता देने वाला है , किसी की नागरिकता छीनने वाला नहीं । लिहाजा मुसलमान किसी के बहकावे में नहीं आयें और अपने विवेक का इस्तेमाल करें । कानून को लेकर किसी को यदि कोई भ्रम है तो उसको इसकी जानकारी करने के साथ ही कोई कदम उठाने से पहले विशेषज्ञों बात करना चाहिए।

मौलाना ने कहा कि इस कानून को लेकर किसी भी प्रकार के फसाद से राजनीतिक पार्टियों को फायदा होगा । उन्होंने बिना किसी का नाम लिये कहा कि कुछ राजनीतिक दल कानून के खिलाफ आंदोलन के नाम पर देश में हिंसा का माहौल बना कर देश में अस्थिरता पैदा करना चाहते हैं । इससे मुसलमानों का नुकसान होगा और आंदोलन करने वाली राजनीतिक पार्टियां यही चाहती है कि नुकसान से मुसलमानों की हमदर्दी हासिल कर सके।

इसबीच भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भी शुक्रवार को मुस्लिम धर्म गुरूओं से मिलकर उनसे लोगों को समझाने की अपील की थी ।


Full View

Tags:    

Similar News