संगीत उद्योग आजकल अच्छा संगीत नहीं बना रहा है : आशा भोंसले

दिग्गज गायिका आशा भोंसले इस बात को लेकर चिंतित है कि आजकल संगीत उद्योग अच्छा संगीत नहीं बना रहा;

Update: 2018-10-27 12:28 GMT

मुंबई । दिग्गज गायिका आशा भोंसले इस बात को लेकर चिंतित है कि आजकल संगीत उद्योग अच्छा संगीत नहीं बना रहा है। आशा (85) जो सात दशक से ज्यादा समय से संगीत उद्योग का हिस्सा रही हैं, उन्होंने शुक्रवार को मीडिया के सामने मौजूदा संगीत परिदृश्य पर अफसोस जताया। 

गायिका ने कहा, "संगीत उद्योग में कई प्रतिभावान गायक-गायिकाएं प्रवेश कर रहे हैं। आजकल हम अच्छे संगीत का निर्माण नहीं कर रहे हैं, जिसके चलते उन्हें अपनी प्रतिभा साबित करने का पर्याप्त अवसर नहीं मिल रहा है।" 

प्रख्यात गायिका लता मंगेशकर की छोटी बहन और जाने-माने संगीतकार रहे आर.डी. बर्मन की विधवा आशा अपनी बहुमुखी प्रतिभा व बेहतरीन गायकी के लिए जानी जाती हैं। 
 

Tags:    

Similar News