मूसेवाला के पिता का दावा- 'सिद्धू को फिरौती के लिए धमकियां दे रहा था बिश्नोई गैंग

पंजाबी गायक सिद्धू मूसावाला के पिता बलकौर सिंह ने बड़ा आरोप लगाया हैहत्याकांड में नया खुलासा हुआ है

Update: 2022-05-30 10:34 GMT

चंडीगढ़।  पंजाबी गायक सिद्धू मूसावाला के पिता बलकौर सिंह ने बड़ा आरोप लगाया हैहत्याकांड में नया खुलासा हुआ है। पिता बलकौर सिंह ने कहा कि उनके बेटे को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग की तरफ से धमकियां मिल रही थीं और फिरौती मांगी जा रही थी।

पिता के मुताबिक, मूसावाला को कई बार फिरौती के लिए धमकी भरे फोन आए थे। पिता बलकौर सिंह ने आगे बताया कि धमकियों की वजह से परिवार ने बुलेटप्रूफ फॉर्चूनर कार भी खरीदी हुई थी,

लेकिन रविवार को उनका बेटा घर से अपने दो दोस्तों के साथ थार कार से कहीं निकला था, उन्होंने बुलेटप्रूफ फॉर्चूनर कार और गनमैन को घर पर ही छोड़ दिया था। तभी ये वाक्या हुआ। बलकौर सिंह ने कहा, 'मैं उसके (सिद्धू) पीछे-पीछे उसके सरकारी गनमैन लेकर दूसरी गाड़ी से गया था।

Tags:    

Similar News