मुसाहिब राव ने कबड्डी में गोल्ड जीतकर किया नाम रोशन
क़स्बा के मौहल्ला रावल पटटी निवासी मुसाहिब राव ने जे.के.एल.कब्बडी प्रमियर लीग सीजन 12 मे कबड्डी मे गोल्ड जीतकर कस्बे का नाम रोशन किया है
By : देशबन्धु
Update: 2023-05-23 07:17 GMT
जेवर। क़स्बा के मौहल्ला रावल पटटी निवासी मुसाहिब राव ने जे.के.एल.कब्बडी प्रमियर लीग सीजन 12 मे कबड्डी मे गोल्ड जीतकर कस्बे का नाम रोशन किया है। ये प्रतियोगिता इंदौर के बास्केट बाल स्टेडियम मे शनिवार को आयोजित की गईं थी।
जिसमे कस्बे के मौहल्ला रावलपट्टी निवासी ताहिर राव के पुत्र मुसाहिब राव बैंगलौर टाइगर की तरफ़ से खेले थे। जिसमे उनकी टीम ने एमपी रायल टीम को हराकर ये प्रतियोगिता अपने नाम की और मुसाहिब को इस प्रतियोगिता मे बेस्ट प्लेयर चुना गया और उनको गोल्ड मैडल दिया गया।
सोमवार को मुसाहिब के जेवर पहुँचने पर कस्बे के लोगों ने फूल माला और शॉल ओढ़कर उनको सम्मानित किया।