पत्रकार पर जानलेवा हमला
बिहार में समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चकअशरफ गांव में आज दिनदहाड़े अपराधियों ने एक पत्रकार पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया;
समस्तीपुर। बिहार में समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चकअशरफ गांव में आज दिनदहाड़े अपराधियों ने एक पत्रकार पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के चकअशरफ निवासी और उर्दू दैनिक के पत्रकार मोहम्मद जमशेद पर अपराधियों ने तेज हथियार से जानलेवा हमला किया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गये।
घायल पत्रकार को समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस बीच बिहार श्रमजीवी पत्रकार संघ ने इस घटना की तीव्र निंदा करते हुए हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।
संघ के जिला संयोजक कृष्ण कुमार, वरिष्ठ पत्रकार शिवचन्द्र झा और शांति कुमार जैन ने कहा कि जिले में मीडियाकर्मियो पर हमले की घटनाएं लगातार हो रही है, लेकिन पुलिस प्रशासन उदासीन है।
उन्होंने कहा कि कुछ दिन पूर्व ही कर्पूरी ग्राम मे एक हिंदी दैनिक के छायाकार संजीव तरुण पर भी जानलेवा हमला हुआ था लेकिन पुलिस इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।