समलैंगिक संबंध बनाने के दबाव में हत्या, दो गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले की पाटी पुलिस ने समलैंगिक संबंध बनाने के दबाव में एक व्यक्ति की हत्या करने के आरोप में आज दो आदिवासी युवकों को गिरफ्तार किया है।;

Update: 2020-04-13 16:41 GMT

बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले की पाटी पुलिस ने समलैंगिक संबंध बनाने के दबाव में एक व्यक्ति की हत्या करने के आरोप में आज दो आदिवासी युवकों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक डी आर टेनीवार ने बताया कि बड़वानी निवासी 40 वर्षीय पान दुकान संचालक चितरंजन उर्फ बबलू पुरोहित की हत्या के आरोप में पाटी थाना क्षेत्र के रामगढ़ निवासी महाविद्यालयीन छात्र विक्रम और कमल को आज गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों को आज एक न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी पान दुकान संचालक चितरंजन के संपर्क में आए थे। चितरंजन से इन दोनों के बीच करीब 3 वर्ष से समलैंगिक संबंध थे।

उन्होंने बताया कि लॉक डाउन पीरियड के कारण दोनों आरोपी अपने गृह ग्राम पाटी थाना क्षेत्र के रामगढ़ चले गए थे। इस दौरान 26 मार्च को चितरंजन ने उनसे संपर्क किया तो दोनों ने षड्यंत्र कर उसे रामगढ़ बुला लिया। उसे शराब पिलाने के उपरांत रामगढ़ के किले में गला दबाकर व पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी गई। इसके उपरांत एक बोरी में उसकी लाश को पत्थरों के साथ रामगढ़ के किले की गहरी बावड़ी में फेंक दिया गया। नौ अप्रैल को गांव के पुजारी द्वारा सूचित किए जाने पर लाश का थैला बाहर निकाला गया और परिजनों को बुलवाकर इसकी शिनाख्त कराई गई।

उन्होंने बताया कि मोबाइल फोन तथा एटीएम कार्ड की डिटेल व फुटेज निकाले जाने के उपरांत मामले का खुलासा हुआ। आरोपियों ने चितरंजन का एटीएम कार्ड का लगातार उपयोग कर 81,000 रुपये आहरित कर लिए थे। उन्होंने आरोपी की मोटरसाइकिल व मोबाइल गंधावल ग्राम के तालाब में फेंक दी थी। वारदात के उपरांत आरोपियों ने अपने मोबाइल फोन बंद कर लिए थे।
 

Full View

Tags:    

Similar News