नौकर की गला काटकर हत्या
उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के बांसडीह क्षेत्र में अज्ञात हमलावरों ने एक घरेलू नौकर की धारदार हथियार से हत्या कर दी;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-25 17:06 GMT
बलिया। उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के बांसडीह क्षेत्र में अज्ञात हमलावरों ने एक घरेलू नौकर की धारदार हथियार से हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सुखपुरा क्षेत्र के पठखौली गांव निवासी सुभाषित कमकर(40) पिछले दस वर्षों से बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के मझोसखुर्द गांव निवासी रमेश शुक्ला के यहां घरेलू नौकर के रुप में काम करता था।
कल रात घर के बाहर सोते समय अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। बर्तन साफ करने वाली नौकरानी जब सुबह वहां पहुंची तो सुभाषित की हत्या की जानकारी हुई ।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्या के कारण का पता नहीं चल सका। उसकी पत्नी की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।