मध्यप्रदेश में पुलिस आरक्षक की हत्या

मध्यप्रदेश के छतरपुर में दीवाली की रात जुआ पकड़ने गए पुलिस आरक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गई;

Update: 2017-10-20 18:36 GMT

छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर में दीवाली की रात जुआ पकड़ने गए पुलिस आरक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार कोतवाली थाने में पदस्थ आरक्षक बालमुकुंद प्रजापति (34) का शव आज सुबह परवारी मोहल्ले में पुलिया के पास मिला था। उनकी हत्या गोली मारकर की गई थी।

सूत्रों के अनुसार श्री प्रजापति सूचना मिलने पर सिविल डेस में जुआ पकड़ने गए थे। इसी दौरान उनकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में अनिकेत द्विवेदी उर्फ जोंटी और नितिन कुशवाह उर्फ पप्पू को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस उप महानिरीक्षक के सी जैन और पुलिस अधीक्षक विनीत खन्ना मौके पर पहुंच गए थे। इधर, श्री प्रजापति का उनके मूल निवास स्थान टीकमगढ़ में पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

Full View

Tags:    

Similar News