न्यायालय परिसर में आरोपी की हत्या

मध्यप्रदेश के छिंदवाडा के जिला न्यायालय परिसर में आज दोपहर एक युवक ने विचाराधीन एक आरोपी की गोली मारकर हत्या कर दी

Update: 2017-08-04 15:36 GMT

छिंदवाडा। मध्यप्रदेश के छिंदवाडा के जिला न्यायालय परिसर में आज दोपहर एक युवक ने विचाराधीन एक आरोपी की गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस के अनुसार शहर के जिला न्यायालय परिसर में खंडाईत न्यायाधीश के कक्ष के सामने विचाराधीन आरोपी इखलाक कुरैशी पर प्रशांत साहू ने देशी बदूंक से गोली दाग चला दी।

गाेली लगने से इखलाक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिये अस्पताल को भेजा गया। इसी दौरान रास्ते उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी प्रशांत साहू को गिरफ्तार कर लिया है।

Tags:    

Similar News