कचरा निष्पादन में नगर निगम फेल, मामला पहुंचा हाईकोर्ट

ग्वालियर में कचरे के निष्पादन की समस्या और कचरा प्रबंधन की नीति पूरी तरह से फ्लॉप होती जा रही है;

Update: 2022-11-17 05:28 GMT

- गजेन्द्र इंगले

ग्वालियर। ग्वालियर में कचरे के निष्पादन की समस्या और कचरा प्रबंधन की नीति पूरी तरह से फ्लॉप होती जा रही है। इस मुद्दे को लेकर अब हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में भी एक जनहित याचिका दायर की गई है। जनहित याचिका में मुद्दा उठाया गया है कि नगर निगम ग्वालियर कचरा और सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट का सही से प्रबंधन नहीं कर पा रही है। जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हैं। नगर निगम की लैंडफिल साइट सहित कॉलोनियों में कचरा उठाने की जगह कचरा जलाया जा रहा है। जिसके कारण महानगर का प्रदूषण स्तर भी लगातार बढ़ता जा रहा है।

आपको बता दें कि कुछ दिन पूर्व देशबन्धु संवाददाता गजेन्द्र इंगले ने भी कचरा निष्पादन में नगर निगम की लापरवाही पर प्रदूषण अधिकारी को अवगत कराया था। लैंड फिल साइट पर भी नगर निगम द्वारा खुले में कचरा जलाकर नियमों का उलंघन किया जा रहा था। इतने गम्भीर मुद्दे को भी प्रदूषण विभाग ने गम्भीरता से लेकर नगर निगम को कार्यवाही के लिए कहा लेकिन कोई कदम कचरे के सही निष्पादन के लिए नहीं उठाया गया।

खुले में जहरीला कचरा जलाने से वायु में जहरीली गैस घुल जाती हैं और स्थानीय नागरिकों के स्वास्थ्य पर भी विपरीत असर पड़ रहा है। लैंड फिल साइट के पास ही कई स्कूल भी हैं जिनके स्वास्थ्य के साथ नगर निगम खिलवाड़ कर रहा है। नगर निगम कचरे का सही से प्रबंधन नहीं कर पा रही है। जिसके बाद हाईकोर्ट की ग्वालियर ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम, जिला प्रशासन और प्रदूषण विभाग से जवाब मांगा है और याचिकाकर्ता अवधेश तोमर से कहा है कि वह भी शहर में घूमकर स्वच्छता को लेकर जागरूकता अभियान चलाएं।

हाइकोर्ट में मामला पहुँचने के बाद पर्यावरण प्रेमियों व शहर के नागरिकों में उम्मीद की किरण जागी है।हाइकोर्ट ने कचरा प्रबंधन को गम्भीरता से लिया है तो उम्मीद की जा सकती है कि नगर निगम अब कचरा निष्पादन में वैज्ञानिक व सुरक्षित तरीके अपनाएगा।

Full View

Tags:    

Similar News