बीमार मुलायम ने लोकसभा सदस्य के रूप में ली शपथ
समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता मुलायम सिंह यादव ने मंगलवार को लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ली। मुलायम बीमार हैं और इस कारण सदन ने उन्हें उनकी सीट के पास ही शपथ लेने की अनुमति दे दी;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-19 00:32 GMT
नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता मुलायम सिंह यादव ने मंगलवार को लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ली। मुलायम बीमार हैं और इस कारण सदन ने उन्हें उनकी सीट के पास ही शपथ लेने की अनुमति दे दी।
सामान्य तौर पर सभी नए लोकसभा सदस्यों ने लोकसभा अध्यक्ष के आसन के पास जाकर शपथ ली और आधिकारिक पंजिका पर हस्ताक्षर किए।
मुलायम सिंह के साथ उनके बेटे और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व लोकसभा सदस्य अखिलेश यादव, और पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खान भी थे।
बाद में भाजपा सांसदों सहित कई सदस्यों ने मुलायम के पास जाकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।