मुकेश खन्ना ने अपने निधन की अफवाहों को किया खारिज
बॉलीवुड अभिनेता एवं टीवी धारवाहिक ‘शक्तिमान’ फेम मुकेश खन्ना ने सोशल मीडिया में फैली अपने निधन की अफवाहों को खारिज किया और कहा कि वह स्वस्थ और सुरक्षित हैं
औरंगाबाद। बॉलीवुड अभिनेता एवं टीवी धारवाहिक ‘शक्तिमान’ फेम मुकेश खन्ना ने सोशल मीडिया में फैली अपने निधन की अफवाहों को खारिज किया और कहा कि वह स्वस्थ और सुरक्षित हैं।
कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अपनी मृत्यु की अफवाहें फैलने के बाद मुकेश ने इसे खारिज करते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक लघु वीडियो भी पोस्ट किया है
I am perfectly alright. ये अफ़वाह फैलाने वाले किलेश के बाशिंदे होते हैं। इनको पकड़ कर मारना चाहिए आप सब की दुआ से और भगवान की दया से मैं स्वस्थ हूँ। Take care. pic.twitter.com/lR5Y3rFQYn
मुकेश ने अपने ट्वीट में कहा, “ आपकी शुभकामनाओं से मैं पूरी तरह स्वस्थ और सुरक्षित हूँ। मुझे कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं हुआ है और मैं किसी अस्पताल में भर्ती नहीं था।”
उन्होंने कहा, “ मैं नहीं जानता कि यह अफवाह किसने फैलायी और मैं यह भी नहीं जानता कि इस तरह की अफवाहें फैलाने वालों की मंशा क्या थी। वे ऐसी खबरों के साथ लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करते हैं।”
मुकेश ने लोकप्रिय टीवी धारावाहिक ‘महाभारत’ में ‘भीष्म पितामह’ का दमदार किरदार निभाया था।