मुजफ्फरनगर पुलिस मुठभेड़ में इनामी घायल बदमाश गिरफ्तार

 उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के भोपा क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस मुठभेड़ में एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान बदमाश और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया;

Update: 2018-11-03 00:51 GMT

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के भोपा क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस मुठभेड़ में एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान बदमाश और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी । उन्होंने बताया कि भोपा पुलिस ने सूचना के आधार पर ग्राम विलासपुर रोड़ पर चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल सवार संदिग्ध लोगों को रोकने का प्रयास किया । खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें हेडकांस्टेबिल जसपाल घायल हो गया। 

उन्होंने बताया कि पुलिस ने जवाबी फायरिंग की जिसमें 15 हजार रुपये का इनामी बदमाश सोनू घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। घायल पुलिसकर्मी और बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया। बदमाश के पास से एक पिस्टल 32 बोर, कुछ कारतूस और मोटर साइकिल बरामद हुई। पुलिस फरार बदमाश की तलाश कर रही है ।

गौरतलब है कि यह बदमाश एक मामले में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित है। मुजफ्फरनगर पुलिस ने कल रात जिले के छपार इलाके में 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश गोपाल को भी गिरफ्तार किया था ।

Full View

Tags:    

Similar News