मध्यप्रदेश ग्रामीण : मतदान केंद्र दूर तो होगा बहिष्कार
बहिष्कार के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर मंजू शर्मा का कहना है कि प्रशासनिक टीम जाकर गांव का निरीक्षण करेगी;
अशोकनगर। मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले की चंदेरी विधानसभा क्षेत्र के गोपालपुर गांव के ग्रामीणों ने मतदान केंद्र दूर होने का आरोप लगाते हुए मतदान के बहिष्कार की चेतावनी दी है।
ग्रामीणों की शिकायत है कि उनके गांव से मतदान केंद्र की दूरी सात किलोमीटर है। इतनी दूरी पैदल तय करने में उनका पूरा दिन लग जाएगा। वहीं बुजुर्ग और महिलाओं को इतनी दूरी तय करने में ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इसके चलते ग्रामीणों ने मतदान नहीं करने की चेतावनी दी है।
आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रितेश जैन ने ग्रामीणों को मतदान केंद्र तक आने-जाने के लिए बस की व्यवस्था करने की मांग की है। हालांकि प्रशासन ने इस संबंध में फिलहाल कोई निर्णय नहीं किया है।
चन्देरी के पीठासीन अधिकारी राहुल गुप्ता ने कहा कि उन्होंने ग्रामीणों की परेशानी के बाद जांच कराई है। मतदान केंद्र की सड़क मार्ग से दूरी भले ही ज्यादा हो, लेकिन सीधे एक रास्ता है, जिससे मतदान केंद्र की दूरी करीब दो किमी रहती है। ग्रामीणों काे समझाइश दी जा रही है।
वहीं जिले की मुंगावली विधानसभा क्षेत्र के छैवला गांव के ग्रामीणों ने भी गांव में सड़क नहीं बनने से नाराज होकर मतदान के बहिष्कार की चेतावनी दी है।
ग्रामीणों से उनकी समस्या के बारे में बातचीत कर उन्हें समझा देगी।