मध्यप्रदेश: ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार
बताया जा रहा है कि गांव में सड़क, बिजली, पानी और सफाई व्यवस्था जैसी मूलभूत सुविधा नहीं होने से ग्रामीण नाराज हैं;
By : एजेंसी
Update: 2018-11-28 13:35 GMT
कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी जिले की मुड़वारा विधानसभा के एक बूथ पर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया।
मड़ई गांव के बूथ क्रमांक 49 पर ग्रामीण मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं। यहां कुल मतदाता 342 हैं, लेकिन दोपहर 12 बजे तक मात्र चार लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
खबर लिखे जाने तक प्रशासन का कोई आला अधिकारी ग्रामीणों को समझाइश देने नहीं पहुंचा था।