मप्र : जतारा से विक्रम सिंह चौहान होंगे प्रत्याशी
कांग्रेस ने जतारा सीट लोजद को छोड़ते हुए शेष 229 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े किए हैं, वहीं भाजपा सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ रही है;
By : एजेंसी
Update: 2018-11-10 18:04 GMT
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन करने वाली लोकतांत्रिक जनता दल (लोजद) की ओर से जतारा से श्री विक्रम सिंह चौहान प्रत्याशी होंगे।
दल की ओर से आज जारी विज्ञप्ति के अनुसार इसके अलावा रतलाम जिले की सैलाना सीट से विजय हरी उम्मीदवार होंगे। पार्टी का कहना है कि लोजद हर स्तर पर विपक्षी मतों के विखराव को रोकने के लिए प्रयास कर रहा है।
कांग्रेस ने जतारा सीट लोजद को छोड़ते हुए शेष 229 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े किए हैं। वहीं भाजपा सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।