मप्र :ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, दो की मौत एक घायल

मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के बदरवास थाना क्षेत्र में आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम ईसुरी के पास मोटर साइकिल से जा रहे तीन व्यक्तियों को एक ट्रक ने टक्कर मार दी;

Update: 2018-03-28 16:18 GMT

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के बदरवास थाना क्षेत्र में आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम ईसुरी के पास मोटर साइकिल से जा रहे तीन व्यक्तियों को एक ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे दो लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार कल हुई इस दुर्घटना में महेंद्र यादव और परमेश यादव की मौत हो गयी। वहीं गोविंद यादव नाम का एक व्यक्ति घायल हो गया।

जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी भर्ती कराया गया है। पुलिस ने ट्रक जप्त करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

एक घटना जिले के भौती थाना क्षेत्र के ग्राम चरखारी में हुई। वहां कल एक वृद्ध महिला की कुएं में गिरकर मृत्यु हो गयी। मृतका नाम रजको जाटव (60) बताया गया है। पुलिस ने शव बरामद कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

Tags:    

Similar News