मप्र : मिट्टी से दबकर तीन लोगों की मौत
तीनों मृतक एक ही परिवार के बताए गए हैं;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-31 15:24 GMT
सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले के धारकुंडी थाना क्षेत्र में आज मिट्टी की खदान धसकने से तीन लोगों की दबकर मौत हो गयी, जबकि एक व्यक्ति बचा लिया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बरौ गांव के चार लोग सुबह घर की पोताई के लिए सफेद मिट्टी (छुही) की खोदाई के लिए खदान में गए थे।
खोदाई के दौरान खदान अचानक धसक गयी, जिससे चार लोग मिट्टी के नीचे दब गए। इनमें जयकरण चौधरी (37), समयलाल चौधरी (35) और रोहित (27) की मिट्टी में दबने से मौत हो गयी, जबकि राजकुमार चौधरी (45) को मिट्टी से निकालकर बचा लिया गया है।