मप्र : नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के तीनों आरोपी गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के सागर जिले में सामूहिक दुष्कर्म के बाद पीड़ित किशोरी द्वारा फांसी लगा कर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया;

Update: 2018-07-21 12:39 GMT

सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले में सामूहिक दुष्कर्म के बाद पीड़ित किशोरी द्वारा फांसी लगा कर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सुरेंद्र उइके ने बताया कि कल बरायठा थाना अंतर्गत गांव बगरौदा में सामूहिक दुष्कर्म के मामले के तीनों अारोपियों शहीद खान, मुबारक खान और करीम को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक किशोरी (15) कल दोपहर शौच के लिए घर से बाहर निकली थी। तभी रास्ते में उसे तीनों आरोपियों ने रोक लिया और उसे अपने घर में बंद कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। 

इसी बीच लड़की का भाई आ गया, जिसके चलते लड़की ने अपने घर आकर अपने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

Tags:    

Similar News