मप्र :24 घंटों में कई हिस्सों में धूलभरी आंधी चलने के असर

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में बुधवार की सुबह से तेज धूप

Update: 2018-05-09 12:22 GMT

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में बुधवार की सुबह से तेज धूप है। वहीं मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि राजस्थान में आए तूफान के चलते आगामी 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में धूलभरी आंधी चलने की संभावना है। राज्य में बुधवार की सुबह धूप से गर्मी की चुभन बनी हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटों के दौरान राजस्थान में आए तूफान के चलते राज्य के कई हिस्सों में धूल के गुबार छाए रहे, आगामी 24 घंटों में भी यही हाल रहने वाला है। 

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी 24 घंटों में श्योपुरकलां, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, दतिया और शिवपुरी में हल्की गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं, वहीं राज्य के आधे हिस्से में धूल भरी आंधी भी चल सकती है। 

राज्य में धूल भरी आंधी का असर बना हुआ है। बुधवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 26 सेल्सियस, इंदौर का 24.5, ग्वालियर का 22.4 और जबलपुर का 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

वहीं मंगलवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 39.7 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 39 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 39.1 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का 41.3 डिग्री सेल्सियस रहा। 
 

Tags:    

Similar News