मप्र: लापता युवक का शव जंगल से बरामद

मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के अमोला थाना क्षेत्र के बांसखेड़ा के जंगल से पुलिस ने दो दिन से लापता युवक का बरामद किया;

Update: 2019-01-28 13:24 GMT

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के अमोला थाना क्षेत्र के बांसखेड़ा के जंगल से पुलिस ने दो दिन से लापता युवक का बरामद किया है।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि बांसखेड़ा गांव का निवासी मुकेश सिंह आदिवासी (35) दो दिन पहले अपने घर से जंगल में गाेंद निकालने गया था। उसके घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने पुलिस थाना में सूचना दी। कल शाम उसका शव जंगल में पड़े होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद को बरामद किया।

इस मामले में मुकेश के परिजनों ने पारिवारिक विवाद के चलते उसकी हत्या किये जाने की आशंका व्यक्त की है। प
पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

Full View

Tags:    

Similar News