मध्यप्रदेश :पुलिस कार्रवाई में एक व्यक्ति दस लाख रुपए की नगदी के साथ पकडाया
मध्यप्रदेश के नीमच जिले की बघाना पुलिस ने आचार संहिता के तहत की गयी कार्रवाई में एक व्यक्ति को दस लाख रुपए की नगदी के साथ पकडा;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-23 13:25 GMT
नीमच। मध्यप्रदेश के नीमच जिले की बघाना पुलिस ने आचार संहिता के तहत की गयी कार्रवाई में एक व्यक्ति को दस लाख रुपए की नगदी के साथ पकडा है।
पुलिस अधीक्षक तुषारकान्त विधार्थी ने बताया की आदर्श आचार संहिता के नियमो का पालन करते हुए लगातार इस प्रकार की कार्यवाही की जा रही है। इसी कार्रवाई के दौरान कल पुलिस के एक दल द्वारा पृथ्वी सिंह निवासी शक्तिनगर बघाना के पास से दस लाख रूपये की नगदी जप्त की गयी। उन्होंने बताया की यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और अगर कोई व्यक्ति बड़ी रकम के साथ पकड़ा जाता है तो उस प्राप्त राशि की सही सही जानकारी उपलब्ध करवानी होगी।
उन्होंने बताया कि इस प्रकरण में पृथ्वी सिंह बरामद राशि के बारे में सही हिसाब नहीं बता पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।