मध्यप्रदेश: मजदूर को मिला एक करोड़ रुपये का हीरा

मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की पहचान हीरा के कारण है;

Update: 2018-12-30 18:08 GMT

पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की पहचान हीरा के कारण है। यहां कई लोगों की जिंदगी हीरा मिलने से बदली है।

शनिवार को भी एक मजदूर को हीरा मिला, जिसकी बाजार में कीमत लगभग एक करोड़ रुपये आंकी जा रही है।

हीरा अधिकारी कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, शनिवार 29 दिसंबर को हीरा खदान क्षेत्र कल्याणपुर में राधेश्याम सोनी को एक हीरा मिला। यह हीरा 18 कैरेट 13 सेंट का है, जो चेहरा उज्जवल किस्म का है।

बाजार पर नजर रखने वालों का कहना है कि यह हीरा अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग एक करोड़ रुपये मूल्य का है।

Full View

Tags:    

Similar News