मध्यप्रदेश : ड्यूटी से गायब रहने पर सिविल सर्जन सहित 34 चिकित्सकों को नोटिस
मध्यप्रदेश के शहड़ोल में ड्युिटी के समय अपनी सीट से गायब रहने पर जिला अस्पताल में सिविल सर्जन सहित 34 चिकित्सकों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-19 14:12 GMT
शहड़ोल । मध्यप्रदेश के शहड़ोल में ड्युिटी के समय अपनी सीट से गायब रहने पर जिला अस्पताल में सिविल सर्जन सहित 34 चिकित्सकों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार कमिश्नर जे के जैन ने जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ उमेश नामदेव सहित 34 डाक्टरों को ड्यूटी के समय सीट से गायब रहने पर सिविल सेवा नियम के तहत कल शाम कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
बताया गया है कि कल जब कमिश्नर की टीम जाँच में मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल गयी तो, 34 चिकित्सक सीट से गायब पाए गए। सभी को सात दिनों के अन्दर अपना जवाब पेश करना है।