मप्र : दतिया नगर तहसील एक जनवरी से अस्तित्व में आएगी

मध्यप्रदेश में राज्य मंत्रिपरिषद के निर्णय के अनुरूप दतिया शहर, नगर तहसील के रूप में आगामी एक जनवरी से अस्तित्व में आ जाएगी।;

Update: 2018-10-02 12:26 GMT

दतिया। मध्यप्रदेश में राज्य मंत्रिपरिषद के निर्णय के अनुरूप दतिया शहर, नगर तहसील के रूप में आगामी एक जनवरी से अस्तित्व में आ जाएगी।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मंत्रिपरिषद ने कल दतिया शहर को नगर तहसील बनाने का निर्णय भोपाल में लिया है। दतिया में शेष पुनर्गठित तहसील दतिया ग्रामीण होगी। इस निर्णय से दतिया नगर का क्षेत्रफल बढ़ जाएगा और यहां नगरीय क्षेत्र के विस्तार से नगर निगम के लिए मान्य मापदंड लागू हो जाएंगे। आगामी एक जनवरी से नव सृजित तहसील अस्तित्व में आ जाएगी।

राज्य के जनसंपर्क मंत्री दतिया निवासी डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भी इस निर्णय पर प्रसन्नता जताते हुए कहा है कि दस वर्षोँ में दतिया का निरंतर विकास हुआ है। नया मेडिकल कॉलेज, हवाई पट्टी अौर अन्य उपलब्धियां इस क्षेत्र की जनता के खाते में आयी हैं।

Tags:    

Similar News