मप्र: भाजपा प्रत्याशी पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज
बिना अनुमति सभा करने को लेकर भाजपा प्रत्याशी के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का प्रकरण दर्ज किया गया है;
By : एजेंसी
Update: 2018-11-26 12:23 GMT
शिवपुरी। मध्यप्रदेश में शिवपुरी जिले के कोलारस विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी वीरेंद्र रघुवंशी के विरुद्ध बिना अनुमति चुनावी सभा करने के कारण आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है
प्रशासनिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि कोलारस विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रघुवंशी मालीपुरा क्षेत्र में बिना किसी अनुमति के कल रात लगभग करीब 8:30 बजे एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।