मप्र : नरसिंहपुर में उम्मीदवारों ने भरा नामांकन
आज कांग्रेस के तीन प्रत्याशी और भारतीय जनता पार्टी के एक प्रत्याशी ने नामांकनपत्र भरा;
By : एजेंसी
Update: 2018-11-08 18:49 GMT
नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले की चार विधानसभा क्षेत्र में आज कांग्रेस के तीन प्रत्याशी और भारतीय जनता पार्टी के एक प्रत्याशी ने नामांकनपत्र भरा।
नरसिंहपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी लाखनसिह पटेल, तेन्दूखेडा विधानसभा से भाजपा से कांग्रेस में आए विधायक संजय शर्मा, गोटेगांव सुरक्षित विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी नर्मदा प्रसाद प्रजापति और भाजपा प्रत्याशी डाॅ कैलाश जाटव ने अपना नामांकन फार्म जमा किया है।
इनके अलावा निषाद पार्टी से अमर नोरिया ने नरसिहपुर विधानसभा से, तेजराम कहार ने गाडरवारा विधानसभा से, आम आदमी पार्टी की रानी लमानिया ने गाडरवारा विधानसभा से, प्रमोद झारिया ने निर्दलीय गोटेगांव से, अमिता रघुवंशी ने निर्दलीय नरसिंहपुर से फार्म भरा है।