मप्र :लाखों रुपए के मादक पदार्थ मामले में दो महिलाएं गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर में चार लाख रुपये से अधिक कीमत के अवैध मादक पदार्थ रखने के मामले में पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार किया;
By : एजेंसी
Update: 2019-01-13 13:26 GMT
उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर में चार लाख रुपये से अधिक कीमत के अवैध मादक पदार्थ रखने के मामले में पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है।
देवासगेट पुलिस सूत्रों के अनुसार शहर के बीच स्थानीय कोढिया बस्ती पुल के नीचे से कल झाबुआ जिले की मेघनगर निवासी पारी बाई एवं सुशीला बसुनिया के कब्जे से पुलिस ने करीब 81 किलो 660 ग्राम अवैध डोडाचूरा बरामद किया गया। पुलिस ने इसकी कीमत लगभग चार लाख आठ हजार तीन साै रुपये बताई है।
पुलिस ने कल दोनों महिलाओं के खिलाफ मादक पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।