मप्र : बस खाई में गिरने से तीन की मौत, 60 घायल

मध्यप्रदेेश के छिंदवाडा जिले में आज रात एक ओवरलोडेड बस के खाई में गिरने से उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में करीब 60 लोग घायल हो गए;

Update: 2019-03-26 00:55 GMT

छिंदवाडा। मध्यप्रदेेश के छिंदवाडा जिले में आज रात एक ओवरलोडेड बस के खाई में गिरने से उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में करीब 60 लोग घायल हो गए।

अमरवाड़ा पुलिस सूत्रों ने बताया कि छिंदवाड़ा-नरसिंहपुर सडक पर स्थित दूल्हादेव घाटी में आज रात करीब साढे सात बजे एक बस के अनियंत्रित होकर घाटी में गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और लगभग साठ लोग घायल हो गए। 

बताया जा रहा है कि अमरवाडा तहसील के ग्राम पौनार के ग्रामवासी एक निजी बस से आज सुबह एक मृतक के अस्थि विसर्जन के लिए नरसिंहपुर के बरमान घाट गये थे। वहां से वापिस लौटते हुए ये हादसा हो गया। 

मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News