मप्र : तेंदुए की खाल के साथ 3 गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध कान्हा टाइगर रिजर्व की स्पेशल टीम ने डिंडौरी के पूर्व करंजिया वनमंडल की टीम के साथ तेंदुए की खाल के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है;

Update: 2017-12-14 21:54 GMT

बालाघाट। मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध कान्हा टाइगर रिजर्व की स्पेशल टीम ने डिंडौरी के पूर्व करंजिया वनमंडल की टीम के साथ तेंदुए की खाल के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

कान्हा पार्क के संचालक सुधीर कुमार मिश्रा ने आज बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने पर तेंदुए की खाल बेचने घूम रहे अंतर्राज्यीय गिरोह के सदस्यों से टीम के लोगों ने व्यापारी बन कर चर्चा की। उन्होंने खाल का सौदा करने के लिए एक जगह निर्धारित की। वहां से टीम ने तीन आरोपियों मध्यप्रदेश के अनूपपुर अंतर्गत हर्राटोला निवासी अवधलाल पडवार, डिंडौरी अंतर्गत पंडरीपानी निवासी दुर्गादास और छत्तीसगढ़ के बिलासपुर अंतर्गत चुकतीपानी निवासी चंद्रमणी परस्ते को तेंदुए की खाल के साथ हिरासत में ले लिया। 

उनके पास से तेंदुए के नाखून और बाइक भी जब्त की गई है। इस मामले में वन्यप्राणी अधिनियम की धाराओं के तहत सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर टीम अब उनके पास से बरामद तेंदुए की खाल और नाखून के स्रोत की जानकारी लेने में जुटी है।

Full View

Tags:    

Similar News