मप्र : फरियादी ही निकला हत्या का आरोपी
भोपाल के थाना ईटखेड़ी में दुर्घटना में टैंकर ड्राइवर की मौत की रिपोर्ट लिखाने वाला क्लीनर ही उसका हत्यारा निकला। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है;
भोपाल। भोपाल के थाना ईटखेड़ी में दुर्घटना में टैंकर ड्राइवर की मौत की रिपोर्ट लिखाने वाला क्लीनर ही उसका हत्यारा निकला। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के बेरी गांव निवासी टैंकर के क्लीनर चंदनसिंह ठाकुर ने 2-3 नवंबर की रात रिपोर्ट लिखाई थी कि ड्राइवर मथुरा जिले के ही भाहई निवासी सुरेश ठाकुर की मौत अज्ञात कंटेनर की टक्कर से हो गई है।
सूत्रों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि सुरेश की हत्या की गई है। पुलिस ने जब चंदनसिंह से पूछताछ की, तो उसने सुरेश की हत्या करना स्वीकार कर लिया।
आरोपी ने बताया कि टैंकर में भरे डामर को बेचने के बाद मिलने वाले पैसों के लालच में उसने ही वाहन के केबिन में सुरेश को शराब पिलाने के बाद व्हील पाना मारकर हत्या कर दी थी।