मप्र : टी-20 क्रिकेट मैच के टिकट ब्लैक करते 3 गिरफ्तार

भारत-श्रीलंका के बीच आगामी 22 दिसंबर को इंदौर के स्टेडियम में खेले जाने वाले टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के ऑनलाइन टिकट ब्लैक करने के आरोप में आज अपराध शाखा पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया;

Update: 2017-12-19 22:32 GMT

इंदौर। भारत-श्रीलंका के बीच आगामी 22 दिसंबर को इंदौर के स्टेडियम में खेले जाने वाले टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के ऑनलाइन टिकट ब्लैक करने के आरोप में आज अपराध शाखा पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर) हरिनारायणाचारी मिश्र ने संवाददाताओं को बताया कि पुलिस पड़ताल में जानकारी मिली थी कि एक वेबसाइट पर खुलेआम पांच सौ रुपये मूल्य के टिकट बेचे जा रहे हैं। 

अपराध शाखा पुलिस ने ग्राहक बनकर टिकट बेचने वालों से सम्पर्क किया। जिस पर टिकट बेचते जतिन यादव, संस्कार चतुर्वेदी और आर्यन पाटीदार को टिकट बेचते रंगे हाथो गिरफ्तार किया हैं। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने छह टिकट जब्त किये हैं।

Full View

Tags:    

Similar News