मप्र : युवक की गला घोटकर हत्या
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक की गला घोटकर हत्या कर दी गई है;
छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक की गला घोटकर हत्या कर दी गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मते कालोनी में रहने वाला अजीत कुशवाह (30) शराब पीने का आदी था। छह वर्ष पूर्व उसका बालाघाट के सुनवारा गांव में विवाह हुआ था। अजीत के दो बच्चे भी है। शराब पीने की बात को लेकर अक्सर पति-पत्नी के बीच विवाद होते रहता था। कल वह अपनी पत्नी सविता के साथ एक विवाह समारोह में गया था, जबकि उसके बच्चे रिश्तेदारी में नागपुर के सावनेर में गए हुए हैं।
विवाह समारोह से पति-पत्नी दोनों देर रात लौटे आए थे। आज सुबह पति संदिग्ध अवस्था में घर में मृत हालत में मिला। उसके गर्दन पर रस्सी से गला घोटने के निशान पाए गए है। पुलिस ने संदेह के आधार पर उसकी पत्नी सविता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।