मप्र विधानसभा का सत्र सोमवार से शुरू
मध्य प्रदेश की पंद्रहवी विधानसभा का दूसरा सत्र सोमावार से शुरू हो रहा है। यह सत्र तीन दिवसीय होगा और विधानसभा की तीन बैठकें होंगी;
भोपाल। मध्य प्रदेश की पंद्रहवी विधानसभा का दूसरा सत्र सोमावार से शुरू हो रहा है। यह सत्र तीन दिवसीय होगा और विधानसभा की तीन बैठकें होंगी। विधानसभा सचिवालय की ओर से रविवार को दी गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार, "विधानसभा का सत्र सोमवार को शुरू होकर 22 फरवरी तक चलेगा। इस सत्र में सदन की कुल तीन बैठकें होगी। विधानसभा अध्यक्ष एन.पी. प्रजापति ने विधानसभा में की जा रही सत्र संबंधी तैयारियों का रविवार को जायजा लिया। इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री गोविन्द सिंह एवं विधानसभा के प्रमुख सचिव ए.पी. सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।"
प्रजापति ने बताया, "15वीं विधानसभा के द्वितीय सत्र के लिए सचिवालय को कुल 727 प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त हुई हैं। जबकि ध्यानाकर्षण की 167, स्थगन की आठ, शून्यकाल की 64 सूचनाएं प्राप्त हुईं।"