मध्यप्रदेश :वाहन से तलाशी के दौरान साढ़े तेरह लाख रुपये बरामद
मध्यप्रदेश के आगरमालवा जिले में विधानसभा चुनाव के लिये गठित दल ने एक वाहन से तलाशी के दौरान साढे तेरह लाख रुपयें बरामद किए;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-23 13:57 GMT
आगरमालवा । मध्यप्रदेश के आगरमालवा जिले में विधानसभा चुनाव के लिये गठित दल ने एक वाहन से तलाशी के दौरान साढे तेरह लाख रुपयें बरामद किए हैं।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिले में गठित स्टेटिक सर्विसलेंस और फ्लाइंग स्क्वाड दल द्वारा कल आगर मालवा के सोयत के कल्याणपुरा में वाहनों की चेकिंग के दौरान एक वाहन से 13 लाख 50 हजार रुपए जप्त कर सीज किये गए। यह राशि ग्वालियर के रहने वाले अनिल कुमार अग्रवाल से जब्त की गयी।