मप्र : कार्यशाला में अनुपस्थित प्रभारी प्राचार्य और शिक्षक निलंबित
मध्यप्रदेश के बैतूल में शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार और शिक्षा विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा के लिए हुई कार्यशाला में अनुपस्थित प्रभारी प्राचार्य और शिक्षक सहित 10 को निलंबित कर दिया गया;
बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार और शिक्षा विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा के लिए हुई कार्यशाला में अनुपस्थित रहे हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी के प्रभारी प्राचार्य और शिक्षक सहित 10 को निलंबित कर दिया गया है।
आधिकारिक तौर पर सोमवार को दी गई जानकारी के अनुसार, 12 अगस्त को जिलाधिकारी शशांक मिश्र की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्याशाला में हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा के न्यूनतम परीक्षा परिणामों की कलेक्टर द्वारा समीक्षा की गई। इस कार्यशाला में कुछ शालाओं के प्राचार्य और प्रभारी प्राचार्य उपस्थित नहीं हुए।
कार्यशाला में अनुपस्थित रहने वाले प्रभारी प्राचार्यो व शिक्षकों को कलेक्टर ने निलंबित कर दिया है, वहीं पूर्णकालिक प्राचार्यो के निलंबन का प्रस्ताव शासन को भेजा है।
जिलाधिकारी मिश्र ने शिक्षक अरविंद भालधरे, भगवानदास पाटिल, किशन पंद्राम, एस.क़े पाटिल उमराव इरपाची, जितेंद्र चौहान, क़े आऱ पाटिल, नवलकिशोर बारस्कर, मगनलाल अहाके सहित 10 को निलंबित कर दिया है।
वहीं शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला (रतनपुर) के प्राचार्य एस़ एस़ सेंगर, हाईस्कूल (मेंढा छिंदवाड़) के प्राचार्य एऩ क़े गढ़ेवाल एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला (पहाड़पुर) के प्राचार्य ए़ क़े रावल के निलंबन का प्रस्ताव शासन को भेजा है।