मप्र : ट्रेन हादसे में एक व्यक्ति की मौत
मध्यप्रदेश के नीमच जिला मुख्यालय के समीप स्थित ताल खेड़ा अंडर ब्रिज पर हुए एक ट्रेन हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-23 13:28 GMT
नीमच। मध्यप्रदेश के नीमच जिला मुख्यालय के समीप स्थित ताल खेड़ा अंडर ब्रिज पर हुए एक ट्रेन हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कल शाम तालखेडा अंडर ब्रिज में पानी भरा होने के चलते आसपास की जनता पटरी से निकल रही थी। तभी चल्दू (55) निवासी भागीरथ भी पटरी पार कर रहा था।
इसी बीच वह ट्रेन की चपेट में आ गयी। इससे उसकी मृत्यु हो गयी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।