मप्र: सड़क दुर्घटना में एक की मौत, चार घायल

मध्यप्रदेश जिले के सेंधवा ग्रामीण थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क दुर्घटना में खेतिया के एक व्यवसायी की मृत्यु हो गई;

Update: 2018-04-27 11:49 GMT

बड़वानी । मध्यप्रदेश जिले के सेंधवा ग्रामीण थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क दुर्घटना में खेतिया के एक व्यवसायी की मृत्यु हो गई तथा चार अन्य व्यवसायी घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों के अनुसार ग्राम जामली के समीप टोल प्लाजा के पूर्व व्यवसायियों की कार कल रात असंतुलित होकर पलट गई और सड़क किनारे गड्ढे में चले गयी। घटना के चलते खेतिया के कपास व्यवसायी 65 वर्षीय जसराज टाटिया की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि 4 अन्य घायल हो गये।

घायलों में वाहन चालक व्यवसायी कमल मित्तल को मुंबई ले जाया गया है जबकि तीन अन्य देवेंद्र पटेल, माणकचंद चंद जैन तथा दिलीप संचेती को सेंधवा के ही एक निजी अस्पताल में उपचारित कराया जा रहा है।

समस्त व्यवसायी खरगोन स्थित एक विवाह समारोह में शामिल होकर खेतिया लौट रहे थे।

Tags:    

Similar News