मप्र : कार से कुचलकर पुलिस जवान की हत्या

मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में एक आरोपी को पकड़ने गए प्रधान आरक्षक (हेड कांस्टेबल) इंद्रपाल सिंह की मंगलवार को कार से कुचलकर हत्या कर दी गई;

Update: 2017-09-12 23:03 GMT

रायसेन। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में एक आरोपी को पकड़ने गए प्रधान आरक्षक (हेड कांस्टेबल) इंद्रपाल सिंह की मंगलवार को कार से कुचलकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद से आरोपी फरार है, पुलिस तलाश में जुटी है। पुलिस अधीक्षक जगत सिंह राजपूत ने आईएएनएस को बताया कि भारकच्छ थाने के प्रधान आरक्षक इंद्रपाल सिंह एक आरोपी भाईजी को पकड़ने जमुनिया गांव गया था, तभी भाईजी के भाई अक्षय सिंह ने उसे मारुति कार से कुचल दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में मौत हो गई।

राजपूत ने आगे बताया कि आरोपी को पकड़ने के प्रयास जारी हैं, पुलिस कई स्थानों पर दबिश दे रही है। 
 

Tags:    

Similar News