मप्र : मोबाइल फोन में विस्फोट
मध्यप्रदेश के होशंगाबाद के आशीर्वाद नगर में मोबाइल फोन में विस्फोट से कपड़ों में लगी आग से एक युवक लगभग 80 प्रतिशत जल गया है;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-22 23:56 GMT
होशंगाबाद। मध्यप्रदेश के होशंगाबाद के आशीर्वाद नगर में मोबाइल फोन में विस्फोट से कपड़ों में लगी आग से एक युवक लगभग 80 प्रतिशत जल गया है। देहात थाना के मुताबिक 18 वर्षीय दिनेश अपने परिजन के साथ मकान देखने गया था। परिजन बात में लगे थे, इसी दौरान वह मोबाइल फोन पर बात करते हुए छत पर चला गया।
छत में मोबाइल फोन में तेज़ विस्फोट हुआ। इससे उसके कपड़ों में आग लग गई। आग में दिनेश लगभग 80 प्रतिशत झुलस गया है। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
चिकित्सक डॉ तान्या अली ने बताया कि युवक की हालत गंभीर है। उसका चेहरा, सीना और हाथ गंभीर रूप से आग में झुलस गए हैं।