मप्र : मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव पद पर मिश्रा की संविदा नियुक्ति
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रमुख सचिव रहे एस.के. मिश्रा के सेवानिवृत्त होने के तीन दिन बाद ही उन्हें संविदा नियुक्ति दे दी गई है;
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रमुख सचिव रहे एस.के. मिश्रा के सेवानिवृत्त होने के तीन दिन बाद ही उन्हें संविदा नियुक्ति दे दी गई है। वे प्रमुख सचिव के पद पर ही कार्यरत रहेंगे। सामान्य प्रशासन के कार्मिक विभाग की सचिव रश्मि अरुण शमी ने बुधवार को मिश्रा की संविदा नियुक्ति का आदेश जारी किया। आदेश में कहा गया है कि मिश्रा की प्रमुख सचिव पद पर संविदा नियुक्ति की जाती है। वे इस पद पर मुख्यमंत्री के कार्यकाल पूरा होने या अन्य आगामी आदेश तक जो भी पहले हो, तब तक रह सकेंगे।
आदेश में आगे कहा गया है कि संविदा नियुक्ति की सेवा शर्ते बाद में जारी की जाएंगी।
ज्ञात हो कि मिश्रा एक दशक से ज्यादा समय से मुख्यमंत्री सचिवालय से जुड़े हुए हैं। वे 30 सितंबर को सेवानिवृत्त हो गए थे, मगर मुख्यमंत्री के काफी नजदीकी होने के कारण उन्हें संविदा नियुक्ति दी गई है।