मध्यप्रदेश : किराना व्यापारी की गोली मारकर हत्या
व्यापारी बालचंद्र जैन की कल रात को उसके घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गयी;
निवाडी। मध्यप्रदेश के निवाडी जिले के पृथ्वीपुर कस्बे के एक किराना व्यापारी की जमीनी विवाद के चलते घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गयी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार किराना व्यापारी बालचंद्र जैन की कल रात को उसके घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गयी। बालचंद्र रात में टेहरका रोड़ स्थित अपने घर पर सो रहे थे, तभी दो बदमाश आये और उन्हें गोली मारकर भाग गए। मृतक के पुत्र का कहना है कि कुछ लोगो से उसके परिवार का जमीन को लेकर विवाद चल रहा था, जिसको लेकर उन्होंने थाने में दो महीने पहले शिकायत भी की थी।
बालचंद्र के पुत्र मोनू ने बताया कि रात को जब उनके पिता अपने कमरे में सो रहे थे। तभी मुकेश कनकने और विजय सोनी आये और उनके पिता को गोली मारकर भाग गए। मोनू ने रात को घटना की जानकारी पुलिस को दी।
जानकारी लगते भारी संख्या में पृथ्वीपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुँच गई और घटना की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि इस मामले में कुछ लोगो को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है और घटना की पूरी बारीकी से जांच की जा रही है।