मप्र मानव अधिकार आयोग ने कई मामलों में स्वास्थ्य अधिकारी से जवाब मांगा

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने अशोक नगर जिले में एक महिला की प्रसव जिला अस्पताल से बाहर होने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से जवाब मांगा है;

Update: 2017-09-14 17:58 GMT

भोपाल।  मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने अशोक नगर जिले में एक महिला की प्रसव जिला अस्पताल से बाहर होने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से जवाब मांगा है।

आयोग द्वारा यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार अशोकनगर के ईसागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम जंधार निवासी सुनील जाटव की 26 वर्षीय पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जांच के बाद बताया गया कि मामला जटिल है।

इस कारण उसे भोपाल ले जाने के लिए कहा गया। पैसों की व्यवस्था न होने के कारण प्रसूता वार्ड के सामने स्थित पेड़ों की छाया में कुछ समय बाद सामान्य ढंग से एक स्वस्थ बालक को जन्म दिया।

आयोग ने सामान्य प्रसव को जटिल बताकर रिफर करने की घटना पर संज्ञान लेते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को तलब किया है। इसी तरह मुलताई में मारपीट के एक प्रकरण में शासकीय अस्पताल में एमएलसी कराने गए मां बेटे को डाॅक्टर अमित नागवंशी द्वारा आरक्षक सहित बैंरग वापिस कर देने की घटना पर आयोग ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्रतिवेदन तलब किया है। वहीं हरदा जिले के टिमरनी में स्थित 19 आंगनवाड़ी केन्द्रों के मध्यान्ह भोजन में इल्लियां पाने की घटना पर जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी से प्रतिवेदन मांगा है।

इसी प्रकार भोपाल के ग्राम भौरी में सरदार वल्लभ भाई पटेल शासकीय स्कूल तीन कक्षों में लग रहा है जिसमें करीब तीन सौ विद्यार्थी असुविधाओं के बीच पढ़ रहे हैं।
इस मामले पर जिला शिक्षा अधिकारी जवाब तलब किया है।
 

Tags:    

Similar News