सांसद दिनेश कश्यप ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण
30 अगस्त बुधवार को जिला मुख्यालय कोण्डागांव में पहुंचे बस्तर सांसद दिनेश कश्यप को अचानक जिला अस्पताल आरएनटी की याद आ गई और वे अचानक ही जिला अस्पताल आरएनटी में पहुंच गए;
कोण्डागांव। 30 अगस्त बुधवार को जिला मुख्यालय कोण्डागांव में पहुंचे बस्तर सांसद दिनेश कश्यप को अचानक जिला अस्पताल आरएनटी की याद आ गई और वे अचानक ही जिला अस्पताल आरएनटी में पहुंच गए तथा यहां पहुंचकर उन्होंने मरिजों का हालचाल जानने के साथ ही अस्पताल में लगी सारी मशीनरियों को देखते हुए उन्हें दुरूस्त रखने के निर्देश दिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 अगस्त को बस्तर सांसद दिनेश कश्यप कोण्डागांव प्रवास पर पहुंचे थे और यहां पहुंचकर उन्हें अचानक ही जिला अस्पताल का निरीक्षण करने का ख्याल आया तथा वे सीधे जिला अस्पताल आरएनटी का निरीक्षण करने हेतु पहुंच गए इस दौरान अस्पताल में मौजूद डॉ.यशवंत धु्रव, प्रतिक चौधरी और आदित्य चतुर्वेदी को स्वास्थ्य सेवा देने के लिए सदैव तत्पर्य रहने की बात भी कही। इसके अलावा जिला अस्पताल की अन्य सारी सुविधाओं तथा व्यवस्था पर उन्होंने प्रसन्नता जाहिर किया।