मप्र के उपभोक्ता 'इंदिरा गृह ज्योति योजना' के लाभ से वंचित : पूर्व मंत्री

मध्य प्रदेश के पूर्व ऊर्जा मंत्री प्रियवृत सिंह ने पूर्ववर्ती सरकार द्वारा बिजली उपभोक्ताओं के लिए शुरू की गई 'इंदिरा गृह ज्योति योजना' का लाभ उपभोक्ताओं को न मिलने का आरोप लगाया है

Update: 2020-05-18 22:57 GMT

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व ऊर्जा मंत्री प्रियवृत सिंह ने पूर्ववर्ती सरकार द्वारा बिजली उपभोक्ताओं के लिए शुरू की गई 'इंदिरा गृह ज्योति योजना' का लाभ उपभोक्ताओं को न मिलने का आरोप लगाया है।

सिंह ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संवाददाताओं से सोमवार को चर्चा करते हुए राज्य सरकार पर बिजली उपभोक्ताओं को मनमाने बिल जारी किए जाने के साथ कर्मचारियों को परेशान करने का आरोप लगाया है।

कांग्रेस विधायक सिंह ने कहा , "पूर्ववर्ती सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं के लिए 'इंदिरा गृह ज्योति योजना' शुरूकी थी। इस योजना के तहत 100 यूनिट बिजली के उपयोग पर 100 रुपये बिल का प्रावधान था। इस योजना का लाभ अब उपभोक्ताओं को नहीं मिल रहा है। उपभोक्ताओं के घरों की मीटर रीडिंग नहीं ली जा रही है, मनमानी राशि के बिल लिए जा रहे हैं।"

उन्होंने राज्य सरकार से मांग की है कि छोटे व्यवसाय करने वाले उपभोक्ताओं की दुकानें, परिसर लॉकडाउन के कारण बंद हैं, उन्हें मिनिमम चार्ज से राहत दी जानी चाहिए। इसी तरह लघु एवं मध्यम उद्योग भी लॉकडाउन के कारण बंद हैं, जिन्हें फिक्स चार्ज से राहत दी जानी चाहिए।

सिंह ने आरोप लगाया कि विद्युत वितरण कंपनी द्वारा क्षेत्र में पदस्थ अधिकारियों को लॉकडाउन के समय भी वसूली करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है, जिसके कारण दिहाड़ी से कमाने वाले उपभोक्ताओं पर वसूली करने हेतु उन्हें परेशान किया जा रहा है।

Full View

Tags:    

Similar News