मप्र : शिवपुरी की कलेक्टर सहित 2 अफसरों की निर्वाचन आयोग से शिकायत
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले की जिलाधिकारी शिल्पा गुप्ता और महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी ओ.पी. पांडे पर केंद्र सरकार की सुकन्या योजना के प्रचार के मंच पर आने का आरोप लगाया है;
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले की जिलाधिकारी शिल्पा गुप्ता और महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी ओ.पी. पांडे पर केंद्र सरकार की सुकन्या योजना के प्रचार के मंच पर आने का आरोप लगाया है। आम आदमी पार्टी (आप) ने आचार संहिता के संदर्भ में इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है। आप के जिलाध्यक्ष पीयूष शर्मा का आरोप है कि जिलाधिकारी और कार्यक्रम अधिकारी शिवपुरी में भाजपा सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार कर रहे हैं। बीते 16 अक्टूबर को आचार संहिता लागू होने के बाद भी मानस भवन में महिला एवं बाल विकास विभाग के डीपीओ ओ.पी. पांडे ने सुकन्या योजना का कार्यक्रम किया और इसमें हितग्राहियों को बुलाया गया। यह कार्यक्रम पोस्ट ऑफिस के साथ मिलकर किया गया। इसमें सुकन्या योजना का प्रचार-प्रसार किया गया।
आप के जिलाध्यक्ष शर्मा का आरोप है कि जिलाधिकारी शिल्पा गुप्ता की शासकीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार को न केवल बढ़ावा दे रही हैं, बल्कि अपने अधीनस्थ अमले को भी इसमें सहयोगी बना रही हैं।
आप ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सहित भारत निर्वाचन के मोबाइल एप सीवीआईजीआईएल पर आपत्ति दर्ज कराते हुए शिकायत की है और अविलंब जिलाधिकारी व महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी को हटाने की मांग की है।
आप की शिकायत में कहा गया है कि महिला एवं बाल विकास विभाग के डीपीओ ओ.पी. पांडे बीते पांच साल से शिवपुरी में पदस्थ हैं और पूर्व में इन्होंने वर्ष 2013 का विधानसभा चुनाव शिवपुरी में पदस्थ रहते हुए कराया, इसके बाद वर्ष 2014 का लोकसभा चुनाव कराया और अब भी यहां पदस्थ हैं। वहीं जिलाधिकारी शिल्पा गुप्ता स्वयं अन्य अधिकारियों के साथ केंद्र सरकार की योजना का प्रचार-प्रसार कर रही हैं जो चुनाव आचार संहिता का सीधा उल्लंघन है।