मप्र : आप प्रवक्ता नेहा बग्गा भाजपा में शामिल

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले दल बदल का दौर जारी है। आम आदमी की प्रदेश प्रवक्ता नेहा बग्गा ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली;

Update: 2018-10-28 23:28 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले दल बदल का दौर जारी है। आम आदमी की प्रदेश प्रवक्ता नेहा बग्गा ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली। बग्गा ने भाजपा की सदस्यता प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह की मौजूदगी में ली। नेहा ने भाजपा की सदस्यता लेने के बाद संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनहित के काम कर रहे हैं, भाजपा के पास विजन और मिशन दोनों है, लिहाजा वे भाजपा के साथ रहकर काम करना चाहती हैं।

नेहा ने आप पर आरोप लगाया कि वहां न तो विजन है और न ही मिशन, लिहाजा वहां वह घुटन महसूस कर रही थीं। 

Full View

Tags:    

Similar News