मप्र : 2 मोटर साईकिलों की भिडंत में 3 की मौत
मध्यप्रदेश के सागर जिले में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-04 22:01 GMT
सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि गढाकोटा थाना अंतर्गत दत्तपुरा चौराहे पर बीती रात दो मोटरसाईकिलों की आमने सामने भिडंत में खिरिका बखेनी निवासी कुंजन सिंह राजपूत, उसकी पत्नी रूकमणि राजपूत और शहीद खान की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कुंजन सिंह और मुस्तफा को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया।
पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से काउंटर मामला दर्ज कर लिया है।