मप्र : गांजे के साथ 2 गिरफ्तार

मध्यप्रदेश की बड़वानी की कोतवाली पुलिस ने एक बस की चेकिंग में अवैध रूप से गांजे और शराब के परिवहन के आरोप में बस चालक तथा परिचालक को गिरफ्तार कर लिया है;

Update: 2020-02-24 00:08 GMT

बड़वानी। मध्यप्रदेश की बड़वानी की कोतवाली पुलिस ने एक बस की चेकिंग में अवैध रूप से गांजे और शराब के परिवहन के आरोप में बस चालक तथा परिचालक को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार कल एक बस को ग्राम सजवानी के समीप रोककर जांच की गयी। इस दौरान चालक सीट के पीछे केबिन के अंदर से 2 किलो 500 ग्राम गांजा तथा तीन सौ क्वार्टर देसी शराब जब्त की गयी। पुलिस ने वाहन चालक संजय और क्लीनर घीसिया को गिरफ्तार कर लिया है। बस का परमिट नहीं होने के चलते आरटीओ को कार्रवाई के लिए पत्र प्रेषित किया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News