मप्र : इंदौर में 3 करोड़ की मूर्तियों के साथ 10 तस्कर गिरफ्तार
मध्यप्रदेश की इंदौर पुलिस ने गुरुवार को सैकड़ों वर्ष पुरानी अष्टधातु की तीन मूर्तियों के साथ 10 तस्करों को गिरफ्तार किया;
इंदौर। मध्यप्रदेश की इंदौर पुलिस ने गुरुवार को सैकड़ों वर्ष पुरानी अष्टधातु की तीन मूर्तियों के साथ 10 तस्करों को गिरफ्तार किया। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इन मूर्तियों की कीमत लगभग तीन करोड़ 10 लाख रुपये है। इंदौर के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) हरि नारायण चारी मिश्रा ने आईएएनएस को बताया, "तस्कर इन तीनों मूर्तियों का सोशल मीडिया के जरिए सौदेबाजी कर रहे थे, सौदेबाजी के मुताबिक, नागकन्या की मूर्तियां ढाई करोड़, गणेश की दो मूर्तियां 50 और 10 लाख में बेचने की तैयारी में थे।"
मिश्रा के मुताबिक, मुखबिर की सूचना पर अपराध शाखा ने इन मूर्तियों की खरीद-बिक्री से जुड़े 10 लोगों को गिरफ्तार कर तीनों मूर्तियां बरामद कर लीं। बरामद मूर्तियों में सबसे प्रमुख नागकन्या की है, जिसका विभिन्न ग्रंथों और क्षेत्रों में उल्लेख मिलता है। ये सभी मूर्तियां अष्टधातु की हैं और सौ से चार सौ साल पुरानी हैं।
उन्होंने कहा कि ये मूर्तियां कहां से चोरी की गईं या लाई गईं, यह अभी पता नहीं चला है। इस बारे में तस्करों से पूछताछ की जा रही है। इनसे और भी मामले उजागर होने की संभावना है।